Pawan Khera on PM Modi:कांग्रेस नेता (Congress leader)पवन खेड़ा(Pawan Khera)ने पीएम मोदी(PM Modi )पर बड़ा हमला बोला है।पवन खेड़ा (Pawan Khera)ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)बिना बुलाए अमेरिका गए। उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन फिर भी वे वहां गए। पवन खेडा (Pawan Khera)ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने कहा कि वो पारस्परिक शुल्क लगाएंगे, लेकिन पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बस मुस्कुरा रहे थे। पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ट्रंप की धमकी सुनकर अमेरिका से आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वह ब्रिक्स को खत्म कर देंगे, लेकिन पीएम मोदी फिर भी मुस्कुरा रहे थे। एलोन मस्क ने जिस एफ-35 लड़ाकू विमानों को कबाड़ कहा। वही भारत पर थोपा जा रहा है, और पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बस मुस्कुरा रहे थे।पवन खेड़ा (Pawan Khera)ने कहा कि ये अमेरिका में हुआ और वे हमें बता रहे हैं कि हमने उन्हें अस्थिर करने के लिए अमेरिकी सहायता से पैसा लिया।
#pawankheraonpmmodi#congress #pawankhera #usaid #donaldtrump #pmmodi #primeministernarendramodi #uspresident #donaldtrump
Also Read
राजस्थान विधानसभा में गहलोत बोले-'आपकी दादी' इंदिरा गांधी की योजना, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन :: https://hindi.oneindia.com/news/rajasthan/rajasthan-assembly-session-disrupted-following-gehlot-comments-about-indira-gandhi-1230301.html?ref=DMDesc
Karnataka BJP: भाजपा ने डीके. शिवकुमार की 'बेंगलुरु ट्रैफिक' टिप्प्णी पर की आलोचना, राज्य सरकार पर साधा निशाना :: https://hindi.oneindia.com/news/india/karnataka-news-bjp-slams-dy-cm-shivakumar-over-bengaluru-traffic-remarks-asks-him-step-down-1230287.html?ref=DMDesc
रायबरेली में दो सांसद: राहुल और प्रियंका गांधी का इस क्षेत्र से अनोखा रिश्ता :: https://hindi.oneindia.com/news/india/rae-bareli-unique-constituency-two-mps-gandhi-siblings-011-1229969.html?ref=DMDesc